
मऊ पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री के नेतृत्व में “साइबर जागरूकता कार्यक्रम अभियान” के तहत जनपदीय थाना साइबर क्राइम की टीम ने दोहरीघाट के पार्वती महिला पीजी कॉलेज जनपद मऊ में छात्राओं को साइबर अपराध और सोशल मीडिया के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए साइबर क्राइम थाना प्रभारी मऊ, योगेंश ने बताया कि वर्तमान समय में इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग तेजी से बढ़ा है, जिसके साथ साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने छात्राओं को इंटरनेट सुरक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स दिए और बताया कि किस प्रकार साइबर अपराधों से बचा जा सकता है। साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचने की सलाह दी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने के लिए प्रेरित किया। वही शैलेंद्र कन्नौजिया ने जानकारी देते हुए कहाकि व्हाट्सएप पर आये किसी अनजान लिंक या अन्य किसी मैसेज के लिंक को खोलने से बचें और केवल प्ले स्टोर से ही किसी ऐप को डाउनलोड करें जो यह सुनिश्चित करता है कि आप किसी संदिग्ध या हानिकारक लिंक पर क्लिक करके साइबर अपराधियों का शिकार नहीं बनेंगे और केवल विश्वसनीय स्रोतों से सुरक्षित ऐप्स का उपयोग करेंगे।
थानाध्यक्ष संजय सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी अनजान व्यक्ति को अपना फोटो साझा न करें। ऐसा करने से आपकी गोपनीयता और सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। साइबर अपराधी आपके फोटो का दुरुपयोग कर सकते हैं, इसलिए हमेशा सतर्क रहें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी और तस्वीरें केवल भरोसेमंद लोगों के साथ ही साझा करें। साइबर क्राइम थाना मऊ के आरक्षी अनूप यादव ने बताया कि www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जागरूकता ही बचाव है। किसी भी ऐप को डाउनलोड करने और चैट करते समय प्राइवेसी का विशेष ध्यान रखें। सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के लिए सतर्क रहना और सही कदम उठाना आवश्यक है। इस दौरान डॉ रंजना द्विवेदी, डॉ विपिन बिहारी द्विवेदी, डॉ सुनील त्रिपाठी,अनिरुद्धधर द्विवेदी,प्रवीणा राय,प्रीति शाही समेत आदि लोग उपस्थित रहे।