
मऊ जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रासिंग करहा रोड़ के पास से मु0अ0सं0 211/24 धारा 3(5),115(2),110,131,351(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्ता कुसुम पत्नी स्व0 शंकर निवासी मालो पिटोखट थाना मुहम्मदाबाद, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 248/24 धारा 376,452,386,506 भादवि में वांछित अभियुक्त किशन शर्मा पुत्र स्व0 लल्लन शर्मा निवासी कतुवापार थाना कोतवाली नगर तथा कोतवाली पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त सोनू गुप्ता पुत्र रामानन्द गुप्ता निवासी नई बस्ती फातिमा थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।