
मऊ जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना मोहम्मदाबाद पुलिस द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर टाउन इण्टर कॉलेज के पास से मु0अ0सं0 247/24 धारा 363, 366, 376 भादवि में वांछित अभियुक्त अनुप चौहान पुत्र रमेश चौहान निवासी जमालपुर पोखरा थाना मोहम्मदाबाद, थाना मधबुन पुलिस द्वारा सिकडिकोल चौराहा के पास से मु0अ0सं0 326/23 धारा 420, 468 भादवि व धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता नि0 अधि0 में वांछित अभियुक्त गोलू पुत्र वकिल निवासी जीवापार थाना मधुबन, कोतवाली पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण चन्दन पुत्र सीताराम, संतोष पुत्र चन्द्रदेव निवासी मुंशीपुरा थाना कोतवालीनगर, घोसी पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त अनूप पुत्र रामविलास निवासी कस्बा खास थाना घोसी तथा मोहम्मदाबाद पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त महेन्द्र सोनकर पुत्र बरसाती निवासी हलीमाबाद थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।