
मऊ जनपद में भारत सरकार सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड में आज सीएससी दिवस के रूप में मनाया गया । सीएससी राज्य मुख्यालय में भी बड़े धूमधाम से सीएससी दिवस के 15 वी वर्षगांठ पूर्ण होने पर मनाई जा रही है और यही कार्यक्रम मऊ जिले के अधिकतर सीएससी सेंटरों पर मनाई जा रही है जिला प्रबंधक अजीत राय के नेतृत्व में जिले में 120 कॉमन सर्विस सेंटर पर सीएससी दिवस मनाया गया है । जिसमें केंद्र के माध्यम से ग्रामीण जनमानस को सरकारी सेवाओं के बारे में जनमानस को जानकारी प्रदान की गई । जिसमे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, डिजिटल साक्षरता अभियान, आयुष्मान जन आरोग्य, एनपीएस ,धन निकासी, बैंकिंग आदि की सेवाएं मुख्य रूप से ग्रामीणों को बताई गई। जनमानस को सरकार की नई योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर सुधीर शुक्ला व ग्रामीण जनमानस एवं सीएससी टीम उपस्थिति रही।