
मऊ जिला मुख्यालय स्थित आरटीओ कार्यालय में तैनात मनबढ़ आरआई प्रमोद गौतम को यूथ प्रेस क्लब के पत्र के बाद परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने ट्रांसफरकर हटा दिया है।जिसके बाद जनता सहित पत्रकारों में खुशी माहौल है। आपको बता दे कि पिछले दिनों मनबढ़ आरआई के द्वारा पत्रकारों सहित जनता के साथ दुर्व्यवहार किया गया था। जिसके बाद युथ प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास सिंह निकुम्भ, संयोजक हिमांशु शर्मा और कार्यवाहक अध्यक्ष नागेंद्र गौतम के द्वारा परिवहन मंत्री को पत्र देकर शिकायत की गई थी।जिसको संज्ञान में लेते हुए परिवहन मंत्री ने आरआई का गाज़ियाबाद ट्रांसफर कर आरटीओ कार्यालय से हटा दिया है। वही युथ प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास सिंह निकुम्भ सहित तमाम लोगो ने परिवहन मंत्री का धन्यवाद दिया है।