
गाजीपुर नसीरपुर हंसराजपुर में ग्राम प्रधान शकलदीप गुप्ता उर्फ पन्तु गुप्ता और उनके भाई प्रधान प्रतिनिधि संदीप गुप्ता ने नसीरपुर हंसराजपुर वाशियो के लिए हंसराजपुर में चौकी के बगल में छठ घाट को काफी सजाते हुए, छठ पूजा मनाने वाली महिलाओं के लिए बड़ी उत्तम व्यवस्था की और क्रिकेट के प्रेमियों के लिए वहां से बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसार प्रसारण की व्यवस्था कराई जिससे क्रिकेट प्रीमियर काफी खुश और उत्साहित दिखे वही जो माताएं छठ करने के लिए आई हुई थी काफी खुश दिखाई दी आपको बताते चलें कि धूमधाम से मनाया जा रहा पर्व छठ व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य घाटों पर बड़ी संख्या में लोगों ने की सूर्योपासना के पर्व पर घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ छठ पर्व को लेकर लोगों में आस्था,श्रद्धा का माहौल नसीरपुर से है।जहां छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।इस दौरान व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की।छठ पर्व के दौरान जिले के नसीरपुर तालाब के घाटों पर बड़ी संख्या में लोगों ने पारम्परिक रूप से सूर्योपासना की।सूर्योपासना के पर्व छठ पर घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।बड़ी संख्या में जुटी व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं ने इस दौरान पूरे रीति रिवाज से भगवान सूर्य की पूजा कर परिवार के लिए मंगल कामना की।छठ पर्व को लेकर लोगों में आस्था और श्रद्धा का माहौल नजर आया।