
गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी लगातार रहता है चर्चाओं में कभी किसी चीज की वसूली तो आज कुत्ते काटने का इंजेक्शन लगाने को लेकर हुई वसूली जो की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वही शासन के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि जो भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचता है अगर किसी प्रकार की दिक्कत हो तो उसे फ्री सुविधा मिलनी चाहिए और किसी को कुत्ता काटता है उसका जो इंजेक्शन शासन स्तर से फ्री जाता है और वह हर पेशेंट को बिना शुल्क के लिए इंजेक्शन फ्री अप कॉस्ट लगाना है मगर गाजीपुर के मनिहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तो कुछ उल्टा ही दिखाई दे रहा है वहां पर तैनात है मेडिकल चीफ के रूप में सूर्यभान यादव जिन्होंने अपनी फीस तय कर रखी है अगर आप को कुत्ते का इंजेक्शन लगवाने जाते हैं तो उन्हें आपको ₹50 देना होता है जो की साफ वीडियो में दिखाई दे रहा है कई पेशंटों से पैसा लेते हुए वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ धर्मेंद्र से बात हुई कि आपके यहां मेडिकल चीफ है सूर्यभान यादव उन्हें पैसा लेने का निर्देश किसने दे रखा है तो उन्होंने बताया कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है अगर ऐसा होता है तो विभागीय कार्रवाई की जाती है जब इस विषय में स्वास्थ्य विभाग के मुखिया CMO दीपक पाल से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि कहीं किसी से इंजेक्शन संबंधित एक रुपए नहीं लेना है अगर कोई लेता है तो वह जिम्मेदार है उसके ऊपर कठोर आत्मक कार्रवाई की जाएगी।