
गाज़ीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र के शिव कुमार शास्त्री के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। युवक राजमिस्त्री का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के पुत्र सुनील कुमार ने थाना जंगीपुर में घटना की तहरीर दी है।बिरनो क्षेत्र के बंतरा ( रजईपुर) निवासी राजेश भारती पुत्र फूलचंद भारती 45 वर्ष गाज़ीपुर शहर में राजमिस्त्री का कार्य कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। शनिवार को वह काम करके देर शाम घर वापस आ रहे थे इसी बीच हुआ अभी जंगीपुर के शिवकुमार शास्त्री इंटर कॉलेज के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार राजेश भारती की मौके पर ही मौत हो गई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के पुत्र के तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।