
गाजीपुर।नन्दगंज अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर का जिलाध्यक्ष बनने पर अपने गाँव पधारने से पहले मठिया चाड़ीपुर मोड़ पर धर्मदेव यादव जी के नेतृत्व में सैकड़ो यादव समाज से लेकर अन्य समाज के जनमानस भभ्य स्वागत माला फूल पहना कर किया गाँव के प्रधान राजेश राम पटखा पहनाकर तिलक लगाया समाज सेवी और पूर्व प्रधान जमुना ने पगड़ी पहनकर सम्मानित किया इस अवसर पर समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए सुजीत कुमार यादव ने बताया कि समाज की सेवा करना मेरा परम् सौभाग्य है एक वक्त था जब राजनीति ही एक माध्यम होती समाज की सेवा करने की पर अब नही अब खुद समाज को मजबूत एक होकर करना होगा अपने अपने समाज की जिम्मेदारी खुद आगे आकर उठानी होगी अपना समाज मजबूत होगा तो जिला , प्रदेश और देश भी होगा मजबूत यदवंशी कुल में जन्म लेना और कुल की मर्यादा का ख्याल हम सब युवा को रखनी होगी बड़े बुजुर्गों को साथ मे लेकर पूरे जिले में एक अलख जगा कर योजना बनाना होगा महापुरुषों को याद करना , कृष्ण जन्माष्टमी पर सब एक जुट होकर कार्यक्रम हो यही हम सबका कर्तब्य है जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार यादव ने सभी का धन्यवाद किया इस अवसर पर ग्राम बाघी के पूर्व प्रधान अशोक यादव , पूर्व बीडीसी प्रतिनिधि सिंघासन यादव कोटा ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन अभय नाथ सिंह यादव , सुभाष यादव , बलिस्टर यादव , श्लोक यादव , प्रमोद उर्फ टून्नू यादव अजय यादव ,कपिल देव , विस्वास यादव , मनोज कुमार , विकास यादव गोलू यादव , राजनाथ यादव ,अमित यादव कल्पनाथ यादव , रामसूरत यादव ओम प्रकाश यादव अशोक यादव , सुरेश यादव महेन्द्र यादव , जितेंद्र यादव , अरबिन्द यादव आलोक यादव , छोटू यादव , टिंकू यादव ,मकनु यादव कमलेश यादव आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे