
गाजीपुर। जखनियां ब्लाक के ग्राम सभा खोजापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान वन्दना देवी के पति जो प्रतीनिधी है उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग 20000 हजार कि वसूली मांगी है लेकिन 10000 की वसूली कर ली है इस दौरान नाराज गांव वालो ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी कि ग्राम सभा खोजापुर के ग्रामवासियों ने खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम प्रधान वन्दना देवी पर कमीशन लेने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
यह है पूरा मामला खोजापुर का है जब इस विषय में जब खंड विकास अधिकारी जखनिया से बात हुई तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया, आपको बता दें कि गाजीपुर जनपद में लगातार आवास में वसूली का सिलसिला चल रहा है अगर केवल कर्मचारी कागजों में ही हवा हवाई आदेश जारी करना होता है, धरातल पर कुछ दिखाई नहीं देता।
हद तो तब हो गई जब एक आवास धारियां है ,वहां गुलाब दुबे उनकी तीनों किस्त प्रधानमंत्री आवास योजना की उतर गई कोई अधिकारी जांच करने नहीं गया और उन्होंने धरातल पर आवास के नाम पर एक भी ईट धरातल पर नहीं रखा है और उनकी सारी किस्त उतर गयी इसमें कौन दोषी होता है और कौन जिम्मेदार होते हैं और किस के सह आवास का भुगतान हुआ।