
मऊ में परिवहन विभाग द्वारा जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत सोमवार को सख्त कार्रवाई की गई। ए०आर०टी०ओ० (प्रशासन / प्रवर्तन) श्री सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी श्री अरविन्द कुमार जैशल के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न स्थानों पर ओवरलोड व अनियमित रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान ओवरलोड में संचालित ट्रक, पिकअप, टैम्पो टैक्सी एवं ई-रिक्शा सहित कुल 09 वाहनों को सीज किया गया, जिनमें से 03 ई-रिक्शा बिना पंजीयन के संचालित हो रहे थे।
प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान प्रपत्रों की अपूर्णता, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, बकाया टैक्स, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना फिटनेस एवं बिना रजिस्ट्रेशन जैसे गंभीर उल्लंघनों के चलते 12 ई-रिक्शा का चालान किया गया।
इसके अतिरिक्त, अनाधिकृत रूप से संचालित दो बसों को भी जब्त कर परिवहन कार्यालय परिसर में खड़ा कराया गया है।
परिवहन विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की प्रवर्तन कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेंगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।