
ग़ाज़ीपुर में अर्व्ही इन रेस्टोरेंट का फीता काटकर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने किया फिता कर उद्घाटन जो लंका चुंगीआर चौराहे के ठीक 50 मीटर की दूरी पर स्थित है अर्व्ही इन रेस्टोरेंट के मालिक राजेश पटवा ने बताया कि उनके यहां प्यार का खाना दिल की गहराइयों से परोसा जाता किफायती दर पर रेस्टोरेंट में खाना परोसा जा रहा है। विशेष आयोजनों जैसे रिसेप्शन, बर्थडे व मीटिंग, नॉर्मल किटी पार्टी की भी बुकिंग कम दर में कर सकते हैं यहां पर विशेष फास्ट फूड आइटम का इंतजाम रहेगा। यात्रियों के साथ आम शहरी भी रेस्टोरेंट में बैठकर खाने व ठहराव का लुत्फ उठा सकते है इस मौके पर मोनू तिवारी भाजपा मंडल अध्यक्ष, समाजसेवी कृष्णा उपाध्याय, अंकुर पांडे और उनके सहयोगी लोग मौजूद रहे।